Sunday, April 20, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeUttarakhandनगर क्षेत्र गौचर में वर्षों पूर्व बने पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सालय...

नगर क्षेत्र गौचर में वर्षों पूर्व बने पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सालय का भवन काफी समय से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में

नगरपालिका क्षेत्र गौचर में वर्षों पूर्व बने पशु चिकित्सालय के जीर्ण-शीर्ण हो चुके भवन के जीर्णोद्धार किये जाने हेतु पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा को भाजपा के वरिष्ठ नेता सुदर्शन सिंह भंडारी, पशुपालक एवं बहुउद्देशीय सहकारी समिति गौचर के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह नेगी और पशुपालकों द्वारा बीते रोज जनपद भ्रमण के दौरान गौचर हवाई पट्टी में ज्ञापन सौंपा गया।

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा जी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि नगर क्षेत्र गौचर में वर्षों पूर्व बने पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सालय का भवन काफी समय से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। जिससे पशुपालकों सहित यहां पर कार्यरत स्टाफ को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। दयनीय हो चुके पशु चिकित्सालय भवन की जीर्णोद्धार के लिये जनप्रतिनिधियों द्वारा विभाग से कई बार निवेदन किया गया लेकिन लम्बे समय से जीर्ण-शीर्ण इस भवन का जीर्णोद्धार कार्य अमल में नहीं लाया गया है। माननीय मंत्री सौरभ बहुगुणा जी का ध्यान जीर्ण-शीर्ण भवन की ओर दिलाते हूऐ जीर्णोद्धार हेतु धन राशि स्वीकृत कराये जाने की मांग की गई है।

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर