महराजगंज / सिसवा। घुघली सिसवा मार्ग पर बीती रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई तथा तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
शनिवार रात्रि तकरीबन 11:30 बजे सिसवा के तरफ से एक ही बाइक पर तीन युवक सवार होकर घुघली की तरफ आ रहे थे अभी बंदी ढाला के समीप पहुंचे थे की सड़क पर खड़ी कंटेनर में जोरदार टक्कर हो गई जिससे की बसंतपुर निवासी नुरूलेन तथा तिलकवनिया निवासी अंकित की मौके पर ही मौत हो गई।
तीसरा युवक शिवा जोगिया निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया,घायल शिवा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघली लाया गया जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिए।
जानकारी के अनुसार तीनो युवक किसी काम से सिसवा गए हुए थे और रात में वापस लौट रहे थे एक ही बाइक पर तीनों युवक सवार थे और बिना हेलमेट लगाए बाइक ड्राइव कर रहे थे। बंदी ढाला के पास सड़क पर कंटेनर खड़ा था तभी बाइक से कंटेनर में टक्कर हो गई और तीनों बाइक सवार नीचे गिरकर तड़पने लगे।
शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए तथा घटना की जानकारी किसी ने स्थानीय थाना कोठीभार को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थामा प्रभारी अखिलेश सिंह ने एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजवाया जहां पर डॉक्टरों ने जोगिया निवासी शिवा को जिला अस्पताल रेफर कर दिए।
वहीं जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया।
संपादक
मनोज कुमार द्विवेदी