Saturday, April 19, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedसिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों के सैकड़ों एकड़ फसल हो रहे...

सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों के सैकड़ों एकड़ फसल हो रहे बर्बाद

महराजगंज / घुघली। विकास खण्ड घुघली क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरवालिया में सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण भरवालिया के दर्जनों किसानों के खेतों में नहर की पानी भर गई है जिससे कि सैकड़ों एकड़ गेहूं का फसल बर्बाद हो रहा है।

किसानों हताश परेशान होकर मदद की गुहार लगा रहे हैं परंतु संबंधित अधिकारी कान में तेल डालकर मौन बैठे हैं। आपको बता दें कि गोपाला बड़े रजवाहा से एक छोटी माइनर निकलती है जो घुघली क्षेत्र के तमाम गांव को जोड़ती है उन्ही गांव में से एक गांव भरवालिया भी हैं।

गोपाला रजवाहा से सड़क के नीचे से माइनर निकली है जो आगे चलकर नाले से होते हुए पानी निकलती है लेकिन कुछ नाला ऐसे हैं जो मिट्टी से पूरी तरह बंद हो चुके हैं विभाग ने इसपर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसके कारण से माइनर से निकलने वाला पानी किसानों के खेतों में जाकर भर गई।

खेतों में पानी देख किसान हक्के बक्के रह गए इतना सारा पानी देखकर किसानों में हड़कंप मच गया पानी भरने के कारण गेहूं का फसल पूरी तरह से डूब चुका है।

तमाम किसान मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। किसानों ने बताया कि यह विभागीय लापरवाही है जिसका खामियाजा हम गरीब किसानो को भुगतना पड़ रहा है।

अगर जल्द से जल्द पानी निकालने का कोई बंदोबस्त नही होगा तो सैकड़ों एकड़ गेहूं का फसल बर्बाद हो जाएगा जिसके बाद हम किसानों के सामने अनाज का संकट पैदा हो जाएगा।

संपादक 

मनोज कुमार द्विवेदी

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर