महराजगंज/श्यामदेऊरवा। अगामी लोग सभा चुनाव को शांति सुरक्षा एंव निर्भिक्ता पूर्ण संपन्न कराने के दृष्टीगत जिलाधिकारी अनुनय झा एंव पुलिस अधिक्षक महराजगंज द्वारा संयुक्त रुप सें जनपद के विभिन्न संवेदनशीन क्षेत्रो में भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान थाना श्यामदेउरवा के कस्बा,मुख्य मार्ग,चौराहो,एंव भीड़ भाड़ वाले संवेदनशील स्थानो पर जिलाधिकारी द्वारा थाना स्थानीय पुलिस बल के साथ मय दंगा नियंन्त्रण उपकरण के साथ एरिया डोमीनेशन एंव फ्लैग मार्च किय़ा गया ।*
ततपश्चात अनुनय झा द्वारा थाना श्यामदेउरवा क्षेत्रांर्गत पोलिंग बूथ उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़हरागंजन, व प्राथमिक विद्यालय बड़हरागंजन प्रथम, व प्राथमिक विद्यालय परसहिया, व उच्च प्राथमिक विद्यालय परतावल पोलिक बूथ का स्थलीय निरिक्षण/भौतिक सत्यापन किया गया।
विद्यालय प्रशासन के साथ सम्बधित जोनल मजिस्ट्रेट एंव थाना प्रभारी श्यामदेउरवा को कमी एंव तैयारी सम्बंधित आवश्यकतओ को पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बूथ निरीक्षण उपरान्त आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु डीएम अनुनय झा ने थाना श्यामदेउरवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, जीडी कार्यालय, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस,सीसीटीवी कैमरे, आइजीआरएस कार्यालय, बंदीगृह, भोजनालय आदि का बारीकी से अवलोकन किया गया।
थाने पर अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर व अन्य अभिलेखों को चेक किया गया तथा थानो पर हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति देखी गई एवं संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।