महराजगंज जनपद के निचलौल क्षेत्र के बढ़ेया फार्म चौराहे पर दो बाइक की आमने सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया डॉक्टर ने जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। टक्कर इतना जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए तो वहीं बाइक सवार दोनो युवक झटका लगने से सड़क से दूर जाकर गिरे।
घायल युवकों में से एक युवक राजेंद्र ग्राम सभा बढेया का वाले हैं तो वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक नेपाल कर रहने वाले बताए जा रहे है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की दोनो बाइक एक दूसरे के विपरित से आ रहे थे जिसके बाद दोनो बाइक की आपस में टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।