Saturday, April 12, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedकेंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने रेलवे भूमि अधिग्रहण के भूस्वामियों...

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने रेलवे भूमि अधिग्रहण के भूस्वामियों में वितरण किए चेक

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने रेलवे भूमि अधिग्रहण के भूस्वामियों में चेक वितरण किए इस दौरान किसानों के चेहरे खिल उठे।

बता दें महराजगंज जिला मुख्यालय को रेलवे से जोड़ने के लिए महराजगंज सांसद एवं भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने पिछले पंद्रह वर्षों से लगातार प्रयास कर रहे थे। पंद्रह वर्षों के संघर्ष के बाद रेलवे ने इस नई रेल लाइन प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी जिसके बाद से घुघली आनंदनगर प्रोजेक्ट पर काफी तेजी से काम हो रहा है।

भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है इसी क्रम में पंकज चौधरी ने पांच लोगों को चेक वितरण किया। कोदई पांडेय को 49 लाख 72 हजार,दिनेश जायसवाल को 50 लाख का चेक दिया गया इसी तरह से उपस्थित अन्य लोगों को  चेक दिया गया।

चेक पाने के बाद भूस्वामियों के चेहरे खिल उठे कोदई पांडेय ने बताया की मैं इस पैसे से किसी अन्य जगह जमीन खरीदूंगा चेक पाने वाले अन्य भूस्वामियों ने भी बताया कि पैसे से जमीन ही खरीदूंगा। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने स्वयं सेवा समूह के महिलाओं को 8 करोड़ 80 लाख का चेक दिया।

इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित लोगों को चेक दिया गया तथा शौचालय पाने वाली महिलाओं और स्वरोजगार के लिए के लिए भी लोन का चेक वितरण किए। तत्पश्चात कोविड 19 से प्रभावित होने वाले बच्चियों को लैपटॉप भी वितरण किया गया

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा,एडीएम पंकज वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी संतोष, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडे, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह,पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र प्रताप उर्फ़ धीरू सिंह, सीएमओ नीना वर्मा, एसीएमओ राजेंद्र प्रसाद, राजेश सिंह,अभिनव मिश्रा, सीएचसी प्रभारी अमित विक्रम सिंह,ग्राम प्रधान चुतुर्भुजा सिंह, श्रवण सिंह, सेतभान सिंह,विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्ता, निहाल सिंह,मनोज जायसवाल, रणजीत सिंह, हेमंत गुप्ता, नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, ग्राम प्रधान राजाराम गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

मिथिलेश गुप्ता

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर