चौक बाजार,बागापार/महराजगंज। महराजगंज जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा राजा में स्थित प्राचीन काली मंदिर पर शुक्रवार को नौ दिवसीय श्रीश्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ है।
जिसका भव्य कलश यात्रा निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।सुबह काफी ठंड होने के बाद भी कलश यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिला।
यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएं हजारों की संख्या में मौजूद रही जो मां काली के जयकारे के साथ चलती नजर आईं।
वहीं गांव के तमाम युवा बैंडबाजा की धुन पर थरकते दिखाई दिए।
कलश यात्रा सुबह प्राचीन काली मंदिर निकला उसके बाद बरवाराजा,चैनपुर, बरईपट्टी, लालपुर होते हुए दरहटा स्थित पोखरे पर पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा गया।
कलश यात्रा झनझनपुर, नदुआ, बसंतपुर होते हुए मंदिर परिसर पहुंची। । कलश यात्रा में यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामभवन पटेल, जगरनाथजा यसवाल,
रामबहाल,संजय पटेल, दुर्विजय पटेल, रवि जायसवाल समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।