Friday, April 4, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedगोरखनाथ सेंट्रल एकेडमी में धूम धाम से मनाई गई शिक्षक दिवस

गोरखनाथ सेंट्रल एकेडमी में धूम धाम से मनाई गई शिक्षक दिवस

घुघली/महराजगंज।  उप नगर घुघली के ढोढ़िला में स्थित गोरखनाथ सेंट्रल एकेडमी में देश के विद्वान शिक्षक सह राष्ट्रपति रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। इस दौरान अध्यापक और छात्रों के द्वारा स्कूल में केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया।। गोरखनाथ सेंट्रल एकेडमी के छात्रों ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया।विद्यालय के प्रबंधक डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाते हैं। वह एक विद्वान शिक्षक और प्रसिद्ध दार्शनिक भी थे। तथा 

एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भी थे। उनके द्वारा शैक्षणिक क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद करते हुए जयंती को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाते हैं। आगे उन्होंने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते चला आ रहा है और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान करते हुए कहे कि आप सभी बच्चे अपना लक्ष्य तय कीजिए और उस पार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कीजिए और लक्ष्य हासिल कीजिए। आगे उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ राजेश सिंह एवं अमित घोष, समाजसेवी मिथिलेश कुमार गुप्ता एवं विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित थे।

ब्यूरो चीफ़ मिथिलेश कुमार गुप्ता

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर