गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत मटकोपा में ग्राम प्रधान राजाराम गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सचिवालय समेत सरकारी प्राथमिक स्कूलों में झंडावंदन किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय के नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया।
बच्चों द्वारा अलग अलग कला दिखाया गया जिसे देखकर उपस्थिति सभी अतिथि मगनमुग्ध हो गए कार्यक्रम के उपरांत बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के उपरांत ग्राम प्रधान राजाराम गुप्ता की धर्मपत्नी सावित्री देवी ने समूह के महिलाओं को सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस दौरान ग्राम प्रधान राजाराम गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था लेकिन 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र राष्ट्र बना।
बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान को आज ही के दिन लागू किया गया था इस लिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश हैं इस लिए यहां संविधान का महत्व और भी बढ़ जाता है संविधान एक ऐसी शक्ति है जो भारत में रहने वाले सभी लोगों को समानता का अधिकार तथा सबको अपनी बात रखने की आजादी देता है।
इस दौरान प्रधानाध्यापक शीतल कुमार मिश्र, सहायद अध्यापक रामदुलारे चौहान, सौरभ श्रीवास्तव,अंकित श्रीवास्तव, वाजिद खान, सुनील कन्नौजिया, सिकंदर चौहान, सत्येंद्र विश्वकर्मा, शिवकेश ,अमर साहनी,समेत अन्य लोग मौजूद रहे।