अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश भक्ति के रंग में सराबोर हो गया और तथा गांव शहर सब राममय हो दिखाई दिया। इसी क्रम में घुघली के मटकोपा में ग्राम प्रधान राजाराम गुप्ता के नेतृत्व मेंभव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा काली मंदिर मटकोपा से गाजे बाजे के साथ शुरू हुई जो पूरा गांव भ्रमण करने के उपरांत समाप्त हुआ। इस दौरान गांव के लोग भक्तिमय दिखाई दिए यात्रा में शामिल लोग लगातार जय श्री राम के नारे लगाते दिखाई दिए जयकारे से पूरा गांव गूंज उठा।
यात्रा में राम लक्ष्मण सीता की झांकी भी निकाली गई आगे आगे झांकी तथा पीछे पीछे गांव के लोग चल रहे थे। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो देखकर पूरे देश में लोग उत्साहित हो गए जैसे ही पीएम मोदी के पूजा अर्चना के बाद भगवान राम का पट खोला गया पीएम मोदी भगवान राम को एकाएक देखने लगे।
जिस प्रकार से अयोध्या का दृश्य अलौकिक था उसी प्रकार से पूरे देश के सनातनी अपने अपने गांव में भव्य शोभा यात्रा निकालकर इस पल को यादगार और अलौकिक बना दिया।
दौरान ग्राम प्रधान राजाराम गुप्ता, पुजारी देवी प्रसाद, जनार्दन विश्वकर्मा,अजय चौहान,सौरभ श्रीवास्तव,अंकित श्रीवास्तव,सिकंदर,शिवकेश,सत्येंद्र,गब्बर साहनी,गोकुल चौहान,सूरज यादव समेत आदि लोग उपस्थित रहे।