Monday, April 7, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeReligiousग्राम प्रधान के नेतृत्व में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

ग्राम प्रधान के नेतृत्व में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश भक्ति के रंग में सराबोर हो गया और तथा गांव शहर सब राममय हो दिखाई दिया। इसी क्रम में घुघली के मटकोपा में ग्राम प्रधान राजाराम गुप्ता के नेतृत्व मेंभव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

शोभा यात्रा काली मंदिर मटकोपा से गाजे बाजे के साथ शुरू हुई जो पूरा गांव भ्रमण करने के उपरांत समाप्त हुआ। इस दौरान गांव के लोग भक्तिमय दिखाई दिए यात्रा में शामिल लोग लगातार जय श्री राम के नारे लगाते दिखाई दिए जयकारे से पूरा गांव गूंज उठा।

यात्रा में राम लक्ष्मण सीता की झांकी भी निकाली गई आगे आगे झांकी तथा पीछे पीछे गांव के लोग चल रहे थे। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो देखकर पूरे देश में लोग उत्साहित हो गए जैसे ही पीएम मोदी के पूजा अर्चना के बाद भगवान राम का पट खोला गया पीएम मोदी भगवान राम को एकाएक देखने लगे।

जिस प्रकार से अयोध्या का दृश्य अलौकिक था उसी प्रकार से पूरे देश के सनातनी अपने अपने गांव में भव्य शोभा यात्रा निकालकर इस पल को यादगार और अलौकिक बना दिया।

दौरान ग्राम प्रधान राजाराम गुप्ता, पुजारी देवी प्रसाद, जनार्दन विश्वकर्मा,अजय चौहान,सौरभ श्रीवास्तव,अंकित श्रीवास्तव,सिकंदर,शिवकेश,सत्येंद्र,गब्बर साहनी,गोकुल चौहान,सूरज यादव समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर