Saturday, April 12, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeUttar Pradeshघुघली के घघरुआ खंडेशर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का...

घुघली के घघरुआ खंडेशर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान

घुघली, महराजगंज। विकासखंड घुघली अंतर्गत ग्राम सभा घघरुआ खंडेसर में खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में पंचायत भवन पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हुआ।

कुछ लोगों की समस्या को पंजीकृत भी किया गया जिसका निस्तारण समय से करवाया जा सके।

उक्त अवसर पर बोलते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा कि गांव में चौपाल लगाकर सरकार की नीतियों और सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए यह चौपाल लगाया गया है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन आवास विकलांग पेंशन राशन कार्ड और मजदूरी की बात बताई गई जिसे मौके पर समाधान किया गया।

सरलता से उनको सरकार की योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए रास्ता बताया गया

उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव अवनीश वर्मा मो खालिद ग्राम प्रधान चतुर्भुजा सिंह पंचायत सहायक मिताली सिंह लेखपाल राकेश कुमार ऐ डी ओ आई यस बी सुधीर कुमार श्रीवास्तव आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित सफाईकर्मी ब्रह्मानंद सहित मुर्तुजा अंसारी रामजी गोबरी आशिक अंसारी बियफा देवी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर