गोपालगंज / माधोपुर । जनपद गोपालगंज के थाना क्षेत्र माधोपुर के ग्राम सभा पिपरा में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। जिसमें श्रीकांत महतो ने अंचल अधिकारी को तहरीर देकर नापी कार्य को स्थगित करने की मांग की है। लिखित तहरीर में श्रीकांत ने बताया है कि कहता संख्या 28 से खसरा नंबर 271 से मेरे पिता जी तीन कट्ठा जमीन खरीदे हैं तथा मै और मेरी पत्नी एक – एक कट्ठा जमीन बैनामा खरीदा है।
तथा मेरा हकियत हिस्सा एक कट्ठा जमीन है। मेरे जमीन के लालच में वसीकृत होकर दयानंद एक कट्ठा जमीन के बदले एक कट्ठा पंद्रह घूर जमीन बेला मूल्य का 20 अक्टूबर 2022 को बैनामा करा लिए है। कथित बैनामा तोड़ने हेतु दीवानी वाद और कपट पूर्वक खरीदने के निस्वत में मुख्य दंडाधिकारी न्यायालय में दाखिल किया है।ऐसे में बिना न्यायिक आदेश के जमीन पैमाईश करना न्यायिक कार्य में हस्तक्षेप है।