जिला महराजगंज कंचनपुर चौराहा से (भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष) के गांव बदहाल सड़क राहगीर सड़क छोड़ किनारे चलने को मजबूर रामपुरमीर से कंचनपुर चौराहा तक जोड़ने वाली सड़क बदहाल।
जिम्मेदार मौन बदहाल सड़क से जाने को मजबूर राहगीर कंचनपुर चौराहा के
*1निवासी देवेंद्र निषाद* ने बताया कि इस सड़क का कोई शुद्ध होने वाला नही है अगर ऐसा ही रहा तो इसके लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।
2.डॉक्टर अच्छेलाल यादव बताया कि इस सड़क को कई बार मरमरम्मत किये है सब लेकिन कभी तीन महीने से ज्यादा यह सड़क चली नही है
3.वैदिक गुरुकुल अन्तर कॉलेज के प्रबंधक बताते है कि खराब सड़क होने के कारण बच्चे कॉलेज में आने के लिए बड़हरामीर शिवमंदिर होते हुए लंबी दूरी तय कर के जाने को मजबूर है।
*रिपोर्टर अंकित कुमार*
www.apradhwart.com
रिपोर्टर अंकित कुमार*