महराजगंज / घुघली। नगर पंचायत अध्यक्ष घुघली संतोष जायसवाल भाजपा में शामिल हो गए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि घुघली का विकास तभी संभव है जब योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री का साथ हो। सदर विधायक के साथ घुघली चेयरमैन ने लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिए।
शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मै पहले ही मन बना लिया था कि मुझे भाजपा में शामिल होना है बरहाल आज बीजेपी को ज्वाइन कर रहा हूं।
योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में अब घुघली का चौतरफा विकास होगा हर योजना को हैं धरातल पर लाने का प्रयास करेंगे बिना किसी भेद भाव के हर गरीब पात्रों को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष जायसवाल निर्दल चुनाव लड़े और जीत दर्ज किए। जीत के बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही थी कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
बरहाल वह लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष के मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए।
इस दौरान घुघली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल,पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र सिंह,अभिनव मिश्रा उर्फ़ ट्विंकल,ग्राम प्रधान चतुर्भुजा सिंह समेत भाजपा के तमाम लोगों ने बधाई दिया।