Friday, April 4, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomePoliticsपरतावल के वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी वीरेंद्र चौधरी...

परतावल के वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी वीरेंद्र चौधरी के नामांकन में हुए शामिल

महराजगंज के गठबंधन के लोकसभा उम्मीदवार वीरेंद्र चौधरी  ने मंगलवार को नामांकन भरा। नामांकन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा सपा नेता शिवपाल यादव महराजगंज पहुंचे।

इसी दौरान पनियरा विधानसभा के सपा के पुरोधार कहे जाने वाले वरिष्ट नेता हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी भी अपने सैकड़ों समर्थकों को लेकर दल बल के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे जहां पर पहले से मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किए।

भाजपा समेत कई नेताओं का नामांकन पहले ही हो चुका है लेकिन सभी के नामांकन के बाद गठबंधन प्रत्याशी का पर्चा दाखिला हुआ जो जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीरेंद्र चौधरी सैकड़ों ट्रैक्टर और हजारों समर्थकों के साथ जब यात्रा शुरू किए तो जिले भर में शोर मच गया।

एक तरफ वीरेंद्र चौधरी ट्रैक्टर चलाते हुए नामांकन स्थल पहुंचे वहीं दूसरी तरफ परतावल का आन बान शान जाने वाले हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी अपने दल बल के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस सपा और कार्यकर्ता हाथों में झंडा लिए साथ चल रहे थे।

बताते चलें की वीरेंद्र चौधरी फरेंदा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक है जिन्हे गठबंधन ने इस बार महराजगंज से पहली बार लोक सभा का प्रत्याशी बनाई है ऐसे में पहली बार चुनाव लड़ रहे वीरेंद्र चौधरी का जोश बहुत हाई दिख रही है। छः बार के सांसद और भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और वीरेंद्र चौधरी इस बार आमने सामने हैं आगामी 1 जून को मतदान होना है और 4 जून को परिणाम सामने आएंगे।

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर