Monday, April 7, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeReligiousपिपरा सोनाड़ी में गाजे बाजे के साथ निकला भव्य कलश यात्रा

पिपरा सोनाड़ी में गाजे बाजे के साथ निकला भव्य कलश यात्रा

महराजगंज। विकास खंड मिठौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिपरा सोनाड़ी में शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ। बता दें शुक्रवार सुबह भारी उत्साह और गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सुबह जयकारे के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ जो सोनाड़ी स्थित शिव मंदिर निकला इसके बाद कलश यात्रा मधुबनी,नंदाभार, खजुरिया, कश्मरिया, सोनवल,, झनझनपुर, दरहटा, लालपुर, चौक, करौता, होते हुए पड़री खुर्द और पिपरा सोनाड़ी के बीच स्थित माइनर पर पहुँचा।जहां जयकारे और वैदिक मंत्रोचारण के बीच कलश में जल भरा गया। जल भरने के उपरांत सभी श्रद्धालु महायज्ञ परिसर पहुँच विधि विधान से कलश को स्थापित किया गया तत्पश्चात रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। यज्ञ समिति अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता ने बताया कि रात्रि में रामलीला के कलाकारों द्वारा रामलीला का पाठ किया जाएगा तथा दिन अंजली द्विवेदी द्वारा प्रवचन किया जाएगा इस दौरान। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुन्नी पटेल, ऋषिकेश पटेल,विजय कुमार, अनिल पाण्डेय, रमेश यादव, चन्द्रभान चौधरी, देवनारायण पटेल, विजय कुमार, अनिल पाण्डेय, गिरिजेश, आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राम विनोद शर्मा

संपादक मनोज कुमार द्विवेदी

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर