महराजगंज /मिठौरा। जनपद महराजगंज के विकास खंड मिठौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत बसवार में बलिया नाला पर बना पुल बड़ी हादसे को दे रहा है दावत।
इस बाबत जिम्मेदार पूरी तरह से खामोश है और शायद किसी अनहोनी होने का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें मिठौरा क्षेत्र के बसवार में बलिया नाला बहता है बसवार गांव में आने जाने के लिए इस नाले को पर करके जाना पड़ता है।
आम जनता की राहत के लिए इस नाले पर पूल का निर्माण किया गया था पूल के दोनो तरफ बनी रेलिंग पूरी तरह से टूट चुकी है ऐसे में आने जाने वाले राहगीरों के लिए बहुत बड़ी अनहोनी होने का खतरा बढ़ गया है।
बलिया नाले पर बने पुल का रेलिंग काफी दिन पूर्व ही टूट चुका है लेकिन अब तक किसी भी जिम्मेदार के द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं को गई। ग्रामीणों की माने तो इस पुलिया से आना जाना मैं को दावत देना है।
कुछ लोगों ने बताया कि दिन में तो किसी तरह से हम लोग चले जाते हैं लेकिन अंधेरा होने के बाद यानी रात में इस पूल को पर करके जाना बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि पूल के दोनो तरफ बना रेलिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
ईस वजह से यहां बड़ी दुर्घटना होने के संभावना बढ़ गए हैं ऐसे में ग्रामीणों के अंदर डर का माहौल है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या से हम लोग काफी दिनो से जूझ रहे हैं आए दिन जनप्रतिनिधियों से इस बारे में शिकायत की जाती है लेकिन किसी भी जिम्मेदार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं को जा रही है।