आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक आ गई है जिसको लेकर तमाम छोटे बड़े दल तैयारी में जुट गई है।
आगामी लोकसभा चुनाव में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भाजपा vs आल होने वाला है। तमाम विपक्षी दल एकजुट होकर भाजपा को घेरने की तैयारी में है और मिल जुलकर भाजपा को हराने का हर संभव प्रयास कर रही है।
इसी बीच उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है यूपी में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और जनता उन्नति पार्टी की गठबंधन की बात सामने आ रही है।
सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और जनता उन्नति दल का गटबंधन लगभग तय हो चुका है।
जिसकी औपचारिक घोषणा 28 जनवरी 2024 को हो सकता है। गौरतलब है कि 28 जनवरी को पूर्वांचल के मऊ जनपद में जनता उन्नति पार्टी के द्वारा वंचित समाज अधिकार चेतना महारैली का आयोजन किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव होंगे।
और इसी महारैली में समाजवादी पार्टी और जनता उन्नति पार्टी के गठबंधन का औपचारिक ऐलान भी संभव है।
बेलदार समाज का वोट आम तौर पर बीजेपी के कोर वोटर माने जाते हैं ऐसे में अगर गठबंधन होता है तो पूर्वांचल में बीजेपी को बड़ा नुकसान हो सकता है।
राजनैतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो प्रदेश में अगर छोटी छोटी पार्टियों को विपक्ष लुभाने में कामयाब हो जाती है तो बीजेपी के लिए यह चुनाव चुनौती पूर्ण बन सकती हैं।
वहीं जनता उन्नति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौहान ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से जनता उन्नति दल का गठबंधन लगभग तय हो चुका है।
मंच से खुद अखिलेश यादव ने इस बात को बोला है आगामी 28 जनवरी को मऊ में वंचित समाज अधिकार चेतना महारैली के कार्यक्रम में औपचारिक ऐलान हो जाएगा।