घुघली क्षेत्र के बेलवा तिवारी में धार्मिक अनुष्ठान श्रीमद भागवत कथा होने से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है पिछले सात दिवस से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है जहां भारी की संख्या में भक्त जाकर ज्ञान का रसपान कर रहे हैं। श्रीमद भागवत कथा का आयोजन डॉक्टर धीरेंद्र कुमार पांडेय करा रहे हैं जो कि बेलवा तिवारी के मूल निवासी हैं। यह धार्मिक अनुष्ठान बेलवा तिवारी के मलाव भवन पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथावाचक पंडित पंकज कृष्ण शास्त्री महाराज हैं जो वृंदावन से चल कर आए हैं श्रीमद् भागवत कथा 24 जनवरी से 30 जनवरी तक दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा। कल श्रीमद् भगवत कथा का समापन होगा जिससे कि कल ज्यादा भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है। श्रीमद् भागवत कथा वाचक पंडित पंकज कृष्ण शास्त्री से मिलने गए विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्त पप्पू को कथावाचक ने अंग वस्त्र व प्रसाद आशीर्वाद दिए। इस दौरान भक्तगण डॉक्टर डीके पांडेय, डॉक्टर राजेश पांडेय, सुमन पांडेय,अभिलाष पांडेय, निपेंद्र,जितेंद्र, प्रशांत,मनीष, अभिषेक गुप्ता,और रितेश श्रीवास्तव, समेत सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।
बेलवा तिवारी में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्ता
By Admin
633