Saturday, April 19, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedबेहतरीन शॉर्ट फिल्म 'यादें' जल्द होगी रिलीज, अंकित श्रीवास्तव के डायरेक्शन में...

बेहतरीन शॉर्ट फिल्म ‘यादें’ जल्द होगी रिलीज, अंकित श्रीवास्तव के डायरेक्शन में बनी है फिल्म

महराजगंज। यादें movie ki हुई permotion यादें movie की Director Ankit Srivastav ने बताया कि बहुत जल्द ये शॉर्ट फिल्म आप लोगो के बीच आ जायेगी , और ये एक ऐसी फ़िल्म है जो की हर एक व्यक्ति इस फ़िल्म को महसूस कर सकता है की हां , इस फ़िल्म में जो दर्शाया गया है वो 100% सच ही है , जो की हम लोग खुद रिलेट कर सकते है।

यह फिल्म गांव देहात के क्षेत्र में शूट की गई है इस movie को गांव के रहने वाले लोग इसे बेहद पसंद करेंगे साथ ही साथ शहरों में रहने वाले लोग भी फिल्म में दर्शाई गई कैरेक्टर और दिखाई गई सीन को काफी पसंद करेंगे।

बता दे की अंकित श्रीवास्तव एक बहुत ही मिडल फैमिली से और एक छोटे से गांव से है!
जिन्होंने एक्टिंग और डायरेक्शन की पढ़ाई भी किए हैं इनसे बातचीत में पता चला की ये पहले पहले सोशल मिडिया पर उतना एक्टिव नही थे, और न ही होना चाहते थे

लेकिन टाइम को देखते हुऐ इन्हे सोशल मीडिया का सपोर्ट लेना पड़ा, क्योंकि इंडस्ट्री में एंट्री पाना जैसे की हज़ार बड़े पहाड़ों को हथौड़े से तोड़ने के बराबर , तो अगर सोशल मीडिया के जरिए आप लोगों का सपोर्ट मिला तो वो हज़ार पहाड़ बहुत आसानी से टूट सकता है!

बता दे की इनकी एक मूवी गुंडों की आयेगी बारात आजकल Zee बाईसकॉप पर जोरो सोरों से चल रही है। जो की लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रही है !

और फिल्हाल में अभी यादें मूवी पर काम चल रहा है जो की एक शॉर्ट फिल्म है जो की इसी बीच रिलीज़ होने वाली और ये ये YOUTUBE पर ही रिलीज़ होगा , जिससे हर कोई बहुत ही आसानी से इस फ़िल्म देख सके , और OTT पर इसलिए रिलीज़ नहीं हो रही की इसे देखने के लिए किसी को कोई सब्सक्रिप्शन न लेना पड़े और न ही कोई चार्ज देना पड़े।

बात करे यादें फिल्म की कास्टिंग कैरेक्टर्स की तो : इसमें बतौर लीड हीरो ख़ुद अंकित श्रीवास्तव और विक्की ठकराल हैं, विक्की ठकराल जो की एक भोजपुरी के बड़े कलाकारों में से एक है , जो की भोजपुरी की सुपरस्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव , काजल रघवानी , अक्षरा सिंह जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके है। विक्की ठकराल अंकित श्रीवास्तव स्कूल के दिनो से ही फ्रेंड है , जहां विक्की ठकराल का सपना भोजीवुड है वहीं अंकित श्रीवस्ताव का सपना बॉलीवुड था, और इस फिल्म में दोनों एक साथ नज़र आने वाले हैं।

अंकित श्रीवास्तव से पूछा गया कि आप दर्शकों से क्या चाहतें है: तो उन्होंने बताया की , मेरे लिए ऑडियंस सबसे पहले है, मैं उनसे बस उनका प्यार चाहता हूं और हमे दिल से सपोर्ट करें , मै पहले यूट्यूब पर एक्टिव नही था लेकिन मुझे होना पड़ा, और मुझे सपोर्ट करने के लिए मेरे चैंनल को सब्सक्राइब करें जिससे मेरे आने वाले प्रोजेक्ट्स आप लोग आसानी से देख सकें!

यादें मूवी मैनें बहुत शिद्दत से बनाया है जो आप लोगो को ज़रूर पसंद आएगी, मूवी जब भी रिलीज़ होती है आप लोग ज़रूर देखें!

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर