घुघली/महराजगंज। विकास खण्ड घुघली के भरवलिया में गांव के अंदर मौजूद सड़क को हालत बद से बदतर हो चुका है ऐसे में भारी कीचड़ में घुसकर लोगों को आना जान पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार भरवलिया उत्तर टोला में मुख्य मार्ग से एक संपर्क मार्ग निकला है जो गांव के अंदर जाता है।
बरसात के मौसम में वह कच्ची सड़क नर्क बन गई है कीचड़ इतना है कि लोगों का आना जाना दुश्वार हो गया है। ऐसे में उत्तर टोला निवासी के तमाम लोग इस रास्ते को बनवाने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई भी जिम्मेदार रास्ते को सुदृढ़ करने में तनिक भी दिलचस्पी लेते नही दिखाई दे रहा है।
बता दें कि इसी रास्ते पर आगे गांव के डीह का स्थान है जहां पर तमाम लोग पूजा,अर्चना के लिए जाते हैं। डीह स्थान बेहद ही प्रचलित है इस वजह से भरी संख्या में लोग हर रोज पर पूजा हेतु जाते हैं लेकिन सबको भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के निवासी राजेंद्र,वीरेंद्र शर्मा,केदार यादव,छोटेलाल यादव,सुदामा,शैलेश यादव, उमाशंकर यादव,हरिराम,चंद्रिका, बिदई समेत तमाम लोगों ने बताया कि बरसात में यह सड़क आने जाने लायक नही रहता है।
उत्तर टोला पर रहने वाले लोगों के लिए यह रास्ता बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है लेकिन बारिश का पानी लगने के वजह से पूरे रास्ते में कीचड़ और पानी भरा हुआ है जिससे की आने जाने के में काफी समस्या हो रहा है।लोगों ने आगे यह भी बताया कि कई बार जिम्मेदारों को अवगत कराया जा चुका है काफी दिनो से रास्ता बनवाने की मांग हम ग्रामवासी कर रहे हैं लेकिन इस पर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। ऐसे में गांव के सैकड़ों लोग इसी रास्ते से आने जाने को मजबूर हैं।