Saturday, April 19, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeStatesभरवालिया में निकाली गई बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की भव्य...

भरवालिया में निकाली गई बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की भव्य रैली

महराजगंज /घुघली। घुघली क्षेत्र के भरवलिया में बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के जयंती पर लोगों ने धूम धाम से रैली निकाली इस दौरान पूरा माहौल भीममय नजर आया।

 

रविवार को भरवलिया गांव से डा. भीमराव अम्बेडकर बाबा साहब के जयंती के अवसर पर भव्य रैली निकाली गई रैली सुबह जय भीम के नारों के गरज के साथ भरवलिया से निकली जो पोखरभिंडा, पटखौली होते हुए पिपरिया करंजहा से भरवालिया के लिए पहुंची। रैली को अध्यक्षता दुर्गेश मणि ने किया उनके साथ साथ गिरजेश कुमार,गोरख, मिश्री लाल, सुजीत, विनय,सुभाष ,संजू,भारती,उजाला ,अर्चना समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाये एवं बच्चियां भी शामिल रहे।

सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात थे जिससे कि रैली शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जा सके। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर