Friday, April 4, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeCrimeमनमानी तरीके से खाद्यान्न वितरण करने का कोटेदार पर लगा आरोप,जिलाधिकारी ने...

मनमानी तरीके से खाद्यान्न वितरण करने का कोटेदार पर लगा आरोप,जिलाधिकारी ने जांच के दिए आदेश

घुघली/महराजगंज। घुघली क्षेत्र के घघरुआ खंडेशर के कोटेदार के ऊपर मनमानी तरीके से खाद्यान्न वितरण करने का आरोप लगा है। घघरुआ खंडेशर निवासी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी अनुनय झा को शिकायत पत्र दिया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकारी राशन की दुकान से कोटेदार के द्वारा खराब किस्म का नमक,चाय पत्ती,और सर्फ वितरण किया जा रहा है जो इस्तेमाल करने योग्य नहीं है।

शिकायती पत्र में आगे लिखा गया है कि कोटेदार के द्वारा राशन के साथ जबरन नमक,चाय पत्ती,और सर्फ दिया जाता है और जो व्यक्ति उक्त सामान को नही लेता है कोटेदार उसे बिना राशन दिए अपने घर से भगा देते हैं। तथा यह कहते हैं कि मैं राशन नही दूंगा और जो विरोध करेगा तो उसका नाम राशन कार्ड से कटवा दूंगा।

लिखित शिकायत पत्र में बताया गया है कि मेरी बच्ची राशन लेने गई थी जिस पर कोटेदार ने चाय पत्ती, नमक, सर्फ देने की बात कही इस दौरान मेरी बच्ची ने मना किया तो कोटेदार ने उसे अपने घर से भगा दिए। पिछले कई वर्षों से ख़राब किस्म का नमक,चाय पत्ती,और सर्फ बेचा जा रहा है लेकिन कोई भी कार्यवाही नही हो रही है तथा मजबूरी में गांव के गरीब लोगों को ये सारा सामान खरीदना पड़ रहा है।

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर