Saturday, April 12, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeCrimeमहराजगंज गोरखपुर हाइवे पर बस ने मारी टक्कर, तीन की मौत

महराजगंज गोरखपुर हाइवे पर बस ने मारी टक्कर, तीन की मौत

मंगलवार 28 नवंबर। महराजगंज गोरखपुर मार्ग पर पर्यटक बस के चपेट में आने से बाइक सवार दो छात्रों समेत तीन लोगों की मौत हो गऊ।

बताया जा रहा है बाइक सवार दोनो छात्र कोचिंग से घर लौट रहे थे।

हादसा भिटौली थाने के समीप दोपहर लगभग 12:30 बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार हादसे के समय बस बिलकुल खाली थी उसमें यात्री नही थे घटना के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।

पर्यटक बस गोरखपुर से महराजगंज की तरफ जा रही थी तभी अनियंत्रित होकर

दोनो छात्रों को टक्कर मारकर सड़क के बगल में खड़ी पिकअप को भी टक्कर मार दी जिससे की पिकअप ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गया।

वहीं एक युवक प्रिंस चौधरी मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि प्रेमसागर और दुर्गेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद

गोरखपुर रेफर कर दिया गया जहां बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान प्रेमसागर की मौत हो गई

तथा गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दुर्गेश की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर जांच किया गया है बस ड्राइवर और

परिचालक का पता लगाया जा रहा है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर