Saturday, April 12, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedमाइनर सफाई के नाम पर दिन दहाड़े हो रहा है भ्रष्टाचार, जिम्मेदार...

माइनर सफाई के नाम पर दिन दहाड़े हो रहा है भ्रष्टाचार, जिम्मेदार अपनी जेब गरम करने में व्यस्त

महराजगंज जनपद के विकास खण्ड घुघली में माइनर की सफाई के में भ्रष्टाचार देखने को मिला है।

बड़ी रजवाहा से एक माइनर निकलती है जो पुरैना,मुंडेरी, मटकोपा, जोगिया, घघरुआ खंडेसर, होकर निकलती है।

बीते एक सप्ताह पूर्व इस माइनर की सफाई हुई है।लेकिन सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हुई है

नहर में चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है और जेसीबी द्वारा खुदाई के बाद माइनर में केवल मिट्टी ही मिट्टी दिखाई दे रही है।

जेसीबी से माइनर की खुदाई हुई है खुदाई इस प्रकार से हुई है की खुदी हुई सभी मिट्टी माइनर के अंदर ही छोड़ दिया गया है जिससे की माइनर में चारो तरफ मिट्टी फैली हुई है।

माइनर के नाम पर सरकार द्वारा हर साल लाखों खर्च किए जाते है जिससे की माइनर हो या रजवाहा उससे किसानों का फसल नुकसान ना हो।

आपको बता दें माइनर में जब पानी आती है तो पानी के साथ साथ सिल्ट भी आ जाती है और वह सिल्ट जब किसानों के फसल में जाती है तो वह फसल को नष्ट कर देती है।

ऐसे में सराक्र हर साल सिल्ट की सफाई पर लाखो रुपए खर्च करती है। लेकिन इस बार जिस प्रकार से माइनर की सफाई हुई है ऐसा लगता है कि जिम्मेदारों द्वारा केवल खानापूर्ति की गई है।

लोग यह भी कह रहे हैं कि ऐसा लगता है कि सिल्ट की सफाई नही बल्कि जेसीबी से खुदाई करके माइनर में सिल्ट जमा किया गया है।

वहीं इतना बड़ा भ्रष्टाचार होने के बावजूद भी कोई भी जिम्मेदार इस पर कार्यवाही नही कर रहा है।

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर