घुघली / महराजगंज। विकास खंड घुघली के रामपुर बल्डीहां में शुक्रवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुर्वेद में जिला कार्यक्रम प्रबंधक शुभम सिंह के अध्यक्षता में आयुष जन आरोग्य समिति का गठन किया गया जिसमें जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि इस्तखार खान को अध्यक्ष बनाया गया । डॉ आशीष त्रिपाठी एवं राम उजागिर फर्मासिस्ट को उपाध्यक्ष घोषित किया गया। तथा शुभम द्विवेदी योग प्रशिक्षक को मुख्य सचिव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष प्रजापति,एएनएम पूनम,क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर नाथ, को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।
जिसमें जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि इस्तखार खान ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुर्वेद रामपुर बल्डीहा में जन मानस की सेवा के लिए पूर्ण सहयोग किया जाएगा। यहां आने वाले सभी मरीजों का सही इलाज होगा एवं जो भी अन्य समस्या हैं उसको सुदृढ़ कराया जाएगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष प्रजापति ने कहा कि आज आयुष जन आरोग्य समिति का गठन किया गया है जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि जन आरोग्य मंदिर परिसर में आने वाले सभी लोगों का अच्छे से इलाज़ हो एवं सबका सहयोग किया जाए साथ ही साथ जन आरोग्य समिति के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुआ। इस दौरान चिकित्साधिकारी डॉ आशीष त्रिपाठी,यहीमा खान, सरोज,मिथिलेश गुप्ता,रानी चंद्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।