नौतनवा/ महराजगंज। लोकसभा चुनाव अब बेहद करीब आ गई है जिसके मद्देनजर सरकार के गलत नीतियों समेत कहां विकास नही हुआ है वहां के लोगों द्वारा हर स्तर पर वर्ष व्यक्त किया जा रहा है इसी क्रम में नौतनवा के ग्राम पंचायत महुअवा के ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग से गांव मे जाने वाले रास्ते में सड़क नहीं तो वोट नही के नारे के साथ बैनर लगा दिए जिसके बाद से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में प्रवेश करने वाला मुख्य मार्ग पिछले 8 वर्षों से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिस वजह से यहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जब बरसात होती है तो हालात बद से बदतर हो जाते हैं इस संबंध में हमारे द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है लेकिन किसी ने भी इस समस्या का समाधान नहीं निकाला जिस वजह से हम मजबूर होकर सड़क नही तो वोट नहीं का बैनर लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में किसी भी नेता को हम ग्रामीण वोट नही देंगे जब तक कि हमारे समस्याओं का समाधान नहीं निकलेगा हम लोग विरोध करते रहेंगे। राम राज यादव,रामप्रसाद चौधरी, राधेश्याम सहानी, पिंकू चौधरी, असलम अंसारी, नंद किशोर जायसवाल, कन्हैया, हरिश्चंद्र, मनोहर सैनी, मोहन गुप्ता, गुलाब जायसवाल, रामनयन यादव,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
लोकसभा में चुनाव का बहिष्कार करेंगे नौतनवा क्षेत्र के महुअवा के ग्रामीण
संबंधित खबरें