विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार प्रसार देश भर में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है इसी क्रम में महराजगंज में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विकास खंड घुघली के ग्राम पंचायत रामपुर बल्डीहा में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में आए तमाम अधिकारी और ग्रामवासियों का ग्राम प्रधान फुलकुमारी देवी ने से स्वागत किया। कार्यक्रम में स्थित लोगों को केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।
आवास पाने वाले, शौचालय के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई। इस दौरान आवास से लाभान्वित,शौचालय पात्र, समूह की महिलाएं पढ़ने वाले बच्चे, पेंशन से लाभान्वित होने वाले लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी,सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी, कृषि विभाग जैसे कई स्टॉल लगाए गए थे जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भारत को विकसित देश बनाने की शपथ लिए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में किसान सम्मान निधि,प्रधानमंत्री आवास योजना,नारी सशक्तिकरण,गरीब कल्याण,फसल बीमा योजना,विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन,आयुष्मान कार्ड,मुख्यमंत्री विवाह,सौभाग्य योजना,जल जीवन मिशन, आदि योजनाओं के बारे में बताया गया।
इस दौरान सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल, खण्ड विकास अधिकारी मनोज,एडीओ पंचायत राधेश्याम सिंह, सचिव अवनीश वर्मा,सचिव खालिद,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुबास प्रजापति,इस्तखार उर्फ टुनटुन,अमित मोदनवाल,
पवन शर्मा, बीडीसी दुर्गेश गुप्ता,रणजीत सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा,बलराम दुबे बीजेपी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष,मनोज जायसवाल,पंचायत मित्र राहुल गुप्ता,मनोज मद्धेशिया,अब्दुल कलाम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।