महराजगंज।भारत सरकार के केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के महराजगंज आगमन पर भाजपा के सभी कार्यकर्ता बेहद जोश में नजर आ रहे हैं। जहां जनपद के तमाम बड़े अधिकारी उनके सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जोरो शोरो से तैयारी में जुटे हैं वही भाजपा के पदाधिकारी समेत सभी कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहे हैं। बता दें कि जनपद में दर्जनों जगह बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के स्वागत को तैयारी किए है। तमाम छोटो बड़े चौराहों पर ये कार्यकर्ता उनके स्वागत में खड़े रहेंगे। गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का महराजगंज दौरा बेहद ही बड़ा और अहम दौरा माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से देखा जाए तो महराजगंज जनपद को विकास का बड़ा सौगात मिल सकता है। ऐसे में जनपद के तमाम लोग आस लगाए हैं की जनपद को बड़ी सौगात मिल सकती है। अब देखना होगा की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के द्वारा महराजगंज को कितना बड़ा सौगात मिलेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का महराजगंज में होगा भव्य स्वागत, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बनाई योजना
By Admin
110