Saturday, April 19, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeStatesसड़क अवरुद्ध करने पर ग्रामीणों में आक्रोश,प्रशासन से न्याय की मांग

सड़क अवरुद्ध करने पर ग्रामीणों में आक्रोश,प्रशासन से न्याय की मांग

महराजगंज / घुघली। स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरिया करंजहा टोला रामनगर में सार्वजनिक रास्ते के विवाद को लेकर ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है। ग्रामीणों ने तहसीलदार अमित कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर आम सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है। शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने रामनगर टोला निवासी गुड्डू चौधरी पर आरोप लगाया है कि यह व्यक्ति गांव के सार्वजनिक रास्ते को जोतकर अपने खेत में मिला लिए हैं जिससे कि गांव के तमाम लोगों का आवागमन बंद हो गया है।

आगे लिखा गया है कि गुड्डू चौधरी पुत्र खदेरन का गाटा संख्या 459 में निजी खेत है जबकि आम सड़क का नंबर 404 है। परंतु यह व्यक्ति आम सड़क को जोतकर अपने खेत में मिला लिए हैं जिसके वजह से रास्ता अवरुद्ध हो चुका है। ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह सार्वजनिक रास्ता पिछले सैकड़ों वर्षों से चलता आ रहा है जिससे की आधा दर्जन गांवो के लोगों का आना- जाना है लेकिन गांव के ही एक व्यक्ति के रास्ते को अवरुद्ध करने से संकट पैदा हो गया है।

कुछ दिनों बाद बच्चों का स्कूल खुल जाएगा जिससे की बच्चों को पढ़ने जाने में एक बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी क्योंकि बच्चों के विद्यालय जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है ऐसे में रास्ता अवरुद्ध होने से बच्चों के लिए भी बड़ी समस्या बन गई है। रास्ते को खोलने के लिए गांव के तमाम लोगों ने तहसीलदार से मिलकर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

इस संबंध में तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने बताया कि आम सड़क को अवरुद्ध करने का प्रार्थना पत्र मिला है मौके पर राजस्व की टीम भेजकर कार्यवाही की जाएगी।

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर