सिंदुरिया/महराजगंज। महराजगंज जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पतरेंगवा में स्थित प्राचीन मंदिर पर शुक्रवार को नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ हुआ है।
जिसका भव्य कलश यात्रा निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।सुबह काफी ठंड होने के बाद भी कलश यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिला।
यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याएं हजारों की संख्या में मौजूद रही जो मां काली के जयकारे के साथ चलती नजर आईं। वहीं गांव के तमाम युवा बैंडबाजा की धुन पर थरकते दिखाई दिए।
कलश यात्रा सुबह मंदिर से निकला उसके बाद शीतलापुर्य,रामपुर मीर , बड़हरा मीर , कंचनपुर होते हुए वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची।
यज्ञाचार्य शैलेंद्र दुबे, तथा यजमान अमरजीत साहनी, महेंद्र नारायण तिवारी समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर रामबहादुर शर्मा