Friday, April 4, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeCrimeसिंदुरिया में बैंक मैनेजर सहित दो पर हरिजन उत्पीड़न का मुकदमा हुआ...

सिंदुरिया में बैंक मैनेजर सहित दो पर हरिजन उत्पीड़न का मुकदमा हुआ दर्ज

सिंदुरिया/महराजगंज। अपर जनपद न्यायधीश द्वितीय महराजगंज के आदेश पर सिंदुरिया पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक सिंदुरिया के तत्कालीन शाखा प्रबंधक समेत बैंक कर्मी विजय कुमार के विरुद्ध हरिजन उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

ग्राम सभा नंदाभार निवासी रामधारी दुसाध ने आरोप लगाया है की मेरा पासबुक गायब हो गया था दूसरा पासबुक बनवाने के लिए स्टेट बैंक सिंदुरिया के कर्मचारी से कई बार कहा लेकिन ये लोग केवल हिल्ला हवाली करते रहे तथा अंत में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बैंक से बाहर भगा दिये।

इस सम्बन्ध मे फरवरी वर्ष 2020मे 156(3)के तहत न्यायालय मे वाद दाखिल किया था जिसके बाद अपर जनपद न्यायाधीश द्वितीय ने महराजगंज ने सिंदुरिया पुलिस को मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया। आदेश के बाद थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने स्टेट बैंक सिंदुरिया के तत्कालीन शाखा प्रबंधक और बैंक कर्मी विजय कुमार के विरुद्ध धारा 323,504,506,406,120बी,3(1)घ,3(2)va के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किए।

 

संवादाता गांधी कुमार मद्धेशिया

संपादक मनोज कुमार द्विवेदी

 

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर