महराजगंज/घुघली । थानाक्षेत्र घुघली के पकड़ियार विशुनपुर टोला बेलहिया में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गए ग्रामीणों की मदद से ज़िला अस्पताल भेजा गया। बुधवार सुबह लगभग 10 बजे बदामी अपने घर के अंदर खाना बना रही थी इसी दौरान सिलेंडर फट गया जिससे की घर में आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया तथा परिवार के चार लोगों को जलाकर घायल कर दिया चीख पुकार सुन आस पास के लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बदामी,बेटा बिट्टू तथा दो बेटियां अन्नू और तन्नू को घर से बाहर निकाले तथा आनन फानन में उपचार के लिए उन्हें ज़िला अस्पताल में भर्ती कराए। जानकारी के अनुसार घायल महिला का पति शैलेंद्र मंगलवार रात को रोजी रोटी के लिए बाहर गए थे घर में एक बेटा और दो बेटी समेत कुल चार लोग मौजूद थे।
अगले दिन सुबह महिला खाना बना रही थी तभी सिलिंडर में आग लग गई आग लगने के बाद महिला ने चद्दर से बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन आग बुझाने में नाकाम रही। आग बढ़ता देख महिला ने शोर मचाया लेकिन तभी सिलिंडर फट गया और छत उड़ गया जिसमें चारो लोग घायल हो गए। शोर सुनने के बाद पड़ोसियों द्वारा मौके पर पहुंच किसी तरह से घायलों को बाहर निकाला गया।