महराजगंज/घुघली। नगर पंचायत घुघली स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पर हनुमान जयंती के अवसर पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया यह कार्यक्रम नगर पंचायत के युवाओं द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें नगर के काफी युवा समेत संभ्रांत लोगों का योगदान रहा। बता दें नगर पंचायत घुघली के हनुमान मंदिर पर पिछले दस वर्षों से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होता है जिसमें नगर के युवाओं का विशेष योगदान रहता है।
हर वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं समिति के लोगों ने बताया कि प्रसाद वितरण कार्यक्रम शाम चार बजे से प्रारंभ हुआ तथा भारी गर्मी के बावजूद लगभग दो हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण पांडाल आशीष मेडिकल स्टोर के ठीक सामने लगाया गया था जहां से सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजक पुरन साहनी, अभिषेक सरकार, आकाश वर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोगों के सहयोग से प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें नगर के तमाम लोगों का योगदान रहा है आगे भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा।
इस दौरान सभाषद प्रतिनिधि मान सिंह,आशीष गौड़,अभिषेक गौड़,कृष्णा रॉय,राजीव शुक्ला,वीरू,विष्णु सहित अन्य लोग मौजूद रहे।