महराजगंज/मिठौरा। मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में स्थित सीताराम इंटर मीडिएट कॉलेज सिंदुरिया में यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटर की छात्रा दीप शिखा पटेल ने 95% रहा जो कि जनपद में नौवां स्थान है इसी तरह निशा प्रजापति 93.4% प्रियांशु द्विवेदी 90% हाई स्कूलमें शिखा पटेल 94.16% अंजली यादव 91.33 शिखा पटेल 91% गरिमा भारती 90.33 प्रतिशत ब्यूटी गौड़ 90% श्वेता राव 90 प्रतिशत अंक पाए हैं। इन तमाम छात्रों ने अपने जनपद एवं कॉलेज का नाम रोशन किया उनके इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्रबंधक राम हरख गुप्त प्रधानाचार्य प्रदुमन प्रसाद चौधरी अध्यापक राम दवन अशोक कुमार सुलेमान अंसारी गिरिजेश प्रजापति शैलेश गौतम विजय भास्कर रंजीत कुमार संदीप पटेल आरिफ हुसैन आदि लोगों ने इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी
यूपी बोर्ड रिजल्ट में मिठौरा के छात्रों ने लहराया परचम
संबंधित खबरें