Friday, April 4, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomePoliticsजनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चौरसिया समाज का किया बैठक,लोकसभा...

जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चौरसिया समाज का किया बैठक,लोकसभा प्रत्याशी का ऐलान

महराजगंज। जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौरसिया श्यामसुंदर दास ने चौरसिया समाज का बैठक किया इस दौरान उन्होंने महराजगंज से लोक सभा चुनाव लडने का ऐलान भी किया जिससे चौरसिया समाज के तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी।

oplus_0

गौरतलब है कि जनहित किसान पार्टी विगत कुछ दिन पहले एनडीए से गठबंधन का ऐलान किया था तथा एनडीए से एक सीट पर सहमति बनी थी। बाद में किसी कारण से सीट नही देने पर श्यामसुंदर चौरसिया ने गठबंधन तोड़ दिया तथा लोकसभा महराजगंज से चुनाव लडने की घोषणा कर दिए।

बैठक में उन्होंने वर्तमान सांसद और भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी पर जम कर निशाना साधा उन्होंने कहा कि महराजगंज में बीजेपी का कोई संगठन नही है यहां भाजपा का प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो केवल पंकज चौधरी का विकास करती है।

आगे उन्होंने कहा की भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी एक दूसरे से मिले हुए है लेकिन जनता सब समझ रही है और इस बार जनता पंकज चौधरी को चुनाव हराकर गोरखपुर भेज देगी।उन्होंने बसपा ले प्रत्याशी पर भी तंज कसते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी ऐसे प्रत्याशी को टिकट दी है जिसे आम जनता देखा तक नहीं है ऐसे में बहुजन समाज पार्टी पहले ही लड़ाई से बाहर है।

उन्होंने कहा की पंकज चौधरी 30 वर्षों से महराजगंज के सांसद हैं लेकिन यहां कोई भी विकास नही किया है केवल और केवल जनता को ठगने का काम किया है। इस वजह से महराजगंज की जनता पूरी तरह से परिवर्तन करने का मन बना ली है ऐसे में जनहित किसान पार्टी की जीत निश्चित है।

बैठक के बाद श्यामसुंदर चौरसिया अपने समर्थकों के साथ मऊ पाकड़ चौराहे तक रोड शो किया जिसके बाद सिब्बन लाल सक्सेना के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर