महराजगंज / घुघली। महराजगंज जनपद के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता परदेशी रविदास ने घुघली क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पदयात्रा किए इन गांवों में रामपुर बल्डीहा, मटकोपा,जोगिया,खंडेशर पोखरभिंडा शामिल रहे।
इन तमाम गांवों में डोर-टू-डोर यात्रा के दौरान भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे जिसमें मुख्य तौर पर घुघली नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष जायसवाल,मनोज जायसवाल,हेमंत गुप्ता, मान सिंहशामिल रहें। बता दे महराजगंज में सातवे चरण का मतदान होना है जिसमें आगामी 1 जून को मतदान होगा ।
यह सीट भाजपा के लिए सेफ सीट मानी जाती है लेकिन इस बार यहां विपक्ष के गठबंधन के बाद वीरेंद्र चौधरी पहली बार मैदान में उतरे हैं। यात्रा परदेशी रविदास के नेतृत्व में डोर-टू-डोर करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी पंकज चौधरी के लिए लोगो से वोट मांगे। इस दौरान,हेमंत गुप्ता,मनोज जायसवाल,मान सिंह,मन्नू जायसवाल,ग्राम प्रधान राजाराम गुप्ता,सौरभ श्रीवास्तव मौजूद रहे।