Saturday, April 19, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedघुघली के बारीगांव में मवन नाला टूटने से, हजारो एकड़ फसल बर्बाद

घुघली के बारीगांव में मवन नाला टूटने से, हजारो एकड़ फसल बर्बाद

महराजगंज/घुघली । घुघली क्षेत्र के पिपरा ब्राह्मण उर्फ़ बारीगांव में मवन नाला का बांध टूटने से क्षेत्र के हजारों एकड़ धाम का फसल बर्बाद हो गया है। ग्रामीणों ने जिला के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। बारीगांव के बगल से एक मवन नाला बहता है जिससे कि बरसात न होने की स्थिति में किसानों के लिए वरदान माना जाता है क्योंकि क्षेत्र के तमाम किसान इस नाले से सिंचाई करते हैं।

इस साल बारिश ज्यादा होने के वजह से बांध टूट गया है और अब किसानों के लिए यह नाला अभिशाप साबित हो रहा है। बांध टूटने से कई किलोमीटर दूर तक भारी मात्रा में जल जमाव हो गया है इस वजह से किसानों के हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गया है।

नहर की पानी बढ़ने से गांव में भी घुसने लगा जिससे की दर्जनों लोगों के घर में पानी चला गया। समस्या बढ़ता देख शनिवार सुबह से ही सैकड़ों ग्रामीणों ने घुघली इंदरपुर मुख्य मार्ग के किनारे भारतीय किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के अध्यक्षता में बैठ गए।

काफी देर गुजर जाने के बाद सदर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लोगों को पूरी संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिए। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने नायब तहसीलदार को मौके पर ले जाकर सारी समस्यायों से अवगत करवाया। नायब तहसीलदार लोगों की समस्या सुनने और निवारण के लिए घुटने भर पानी में उतर गए।

ग्रामीणों ने सबसे पहले इंदरपुर पूल पर नहर जाम की समस्या को दिखाया तत्पश्चात बारीगांव के पश्चिम टोला पर ले गए जहां जल जमाव हुआ है और लोगों के घरों में जहां पानी घुस गया है। मौके का मुआवना कर नायब तहसीलदार ने कहा की पानी का भारी जल जमाव हुआ है जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा।

जहां पर मवन नाला का बांध टूट है उसको द्रुस्त करा दिया जाएगा और आगे से ऐसी समस्या ना हो उसका भी ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान किसानों की मांग पर बोले की जिन लोगों का जितना नुकसान हुआ है सर्वेक्षण कर हर संभव मदद दी जाएगी।

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर