Saturday, April 19, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeStatesमुहर्रम में घर लौट रहे घुघली क्षेत्र के दो सगे भाइयों की...

मुहर्रम में घर लौट रहे घुघली क्षेत्र के दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

महराजगंज/घुघली । थानाक्षेत्र के रामपुर बल्डीहा निवासी दो सगे भाइयों की मुहर्रम के त्योहार में घर लौट रहे सड़क हादसे में मौत हो गई। बता दें दिल्ली से सिवान आ रही एक प्राइवेट बस में सवार होकर दोनो भाई मुहर्रम का त्योहार मनाने अपने घर आ रहे थे तभी अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर थाना बाज़ार शुकुल के समीप बस और एक अज्ञात वाहन में ठोकर लग गई।

ठोकर इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए तथा हादसे में 11 लोग घायल हो गए तो 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो युवक महराजगंज के घुघली क्षेत्र के रहने वाले थे जो दिल्ली में रहकर दीवार पेंटिग का कार्य करते थे।बड़ा भाई साहेब अली की दो बेटियां और एक बेटा है जबकि छोटा भाई नायब अली की अभी शादी नहीं हुई थी तथा मुहर्रम के बाद शादी होनी थी।

हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। रामपुर बल्डीहा निवासी ठगई देवान के चार पुत्र हैं जिनमें ये दोनो छोटे थे। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दोनो भाई 6 माह पूर्व एक ही साथ दिल्ली कमाने के लिए गए थे और दोनों एक साथ वापस लौट रहे थे तभी पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे पर एक टोल प्लाज़ा के पास हादसे का शिकार हो गए। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

ब्यूरो चीफ़

मिथिलेश गुप्ता

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर