घुघली/महराजगंज । स्वतंत्रता दिवस का 78वां वर्ष पूरे जोश के साथ मनाया गया। सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के बाद शहीदों को नमन किया गया।
उपनगर घुघली में स्थिति किंग पैलेस में जनसत्ता दल जिलाध्यक्ष बिजेंद्र पांडेय उर्फ़ गुड्डू पांडेय ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुड्डू पांडेय ने कहा कि देश को आज़ाद कराने के लिए भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, सुखदेव समेत हजारों मां भारती के लाल ने खुद को बलिदान कर दिया।
अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते लड़ते हजारों मां ने अपना बेटा की दिया हजारों बहनों ने अपने भाई को दिए तब जाकर हमें आजादी मिली। शहीदों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत संघर्ष के बाद आज ही के दिन 1947 में देश को आजादी मिली जिसके बाद से हम सभी पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। बीजेपी का वरिष्ट नेता सीताराम पांडेय,मुन्ना पांडेय,मोहन तिवारी,दिनेश यादव,प्रिंस पांडेय,बिट्टू चौधरी,अक्षय प्रजापति,सूर्यनारायण पांडेय, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।