Sunday, April 20, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeUttar PradeshCM Yogi :सीएम योगी ने मीटिंग में डीएम और कमिश्नर को दिए...

CM Yogi :सीएम योगी ने मीटिंग में डीएम और कमिश्नर को दिए सख्त निर्देश, 15 मार्च तक पूरे कर लिए जाएं ये काम

CM Yogi :सीएम योगी ने मीटिंग में डीएम और कमिश्नर को दिए सख्त निर्देश, 15 मार्च तक पूरे कर लिए जाएं ये काम

CM Yogi:यूपी में संचालित परियोजनाओं में लंबित भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण की कार्रवाई को लेकर सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि 15 मार्च तक दोनों काम पूरे कर लिए जाएं।

साथ ही विकास परियोजनाओं के लिए जिला प्रशासन भूमि अधिग्रहण-मुआवजा वितरण की नियमित समीक्षा करते हुए प्रभावित किसानों-परिवारों से संवाद स्थापित करें।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को केंद्र व राज्य सरकार से संबंधित विकास परियोजनाओं की समीक्षा की।

बैठक में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही विभिन्न जिलों के डीएम समेत वरिष्ठ अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि लोकमहत्व से जुड़ी विकास परियोजनाओं की समयबद्धता आवश्यक है।

इनसे रोजगार सृजन के साथ-साथ आम जनमानस के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

परियोजना में देरी से कास्ट रिवाइज की आवश्यकता पड़ती है, जिससे राजस्व पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।¿

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिलाधिकारी प्रत्येक सप्ताह व आयुक्त हर 15 दिन पर इसकी समीक्षा करें

और मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय व संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए नोट भेजें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सामान्य नागरिक विकास चाहता है।

उसे विकास के अच्छे परिणामों से अवगत कराएं। मुआवजा के लिए सर्किल रेट की जानकारी उसे पहले से ही प्रदान कर दी जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रारंभ हो चुके प्रोजेक्ट्स में नोडल अधिकारियों की निश्चित रूप से तैनाती हो।

साथ ही कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता का पूर्ण ध्यान रखा जाए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास कार्यों में अवरोध उत्पन्न करने वाले लोगों को चिह्नित करें और उनसे सख्ती से निपटें।

ग्रेटर नोएडा और गोरखपुर में हास्पिटल निर्माण में लाएं तेजी

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ग्रेटर नोएडा में ईएसआईसी द्वारा 350 और गोरखपुर में 100 बेड के हॉस्पिटल निर्माण की कार्रवाई को समयबद्ध रूप से आगे बढ़ाएं।

इसमें आ रहीं समस्याओं का तत्काल समाधान भी निकाला जाए। ग्रेनो में हॉस्पिटल निर्माण से लगभग एक हजार प्रत्यक्ष तथा दो-तीन हजार अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी से जुड़े कई विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी ली और इन कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विकास और रोजगार सृजन ही हमारा लक्ष्य है। इसके लिए जीरो पेंडेंसी की अवधारणा पर कार्य करें।

 

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर