Saturday, April 19, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeUttar PradeshRoad Accident : ऑटो,पिकअप के आमने सामने टक्कर में एक की मौत...

Road Accident : ऑटो,पिकअप के आमने सामने टक्कर में एक की मौत दो गंभीर 

Road Accident : ऑटो,पिकअप के आमने सामने टक्कर में एक की मौत दो गंभीर

Road Accident:  एन एच 730 रामकोला- कप्तान गंज मार्ग पर साहबगंज चौराहे के पास ईट भट्ठे के सामने एक पिकअप और एक आटो मे आमने सामने टक्कर होने से आटो मे सवार दो युवक ड्राइवर गंभीर रूप घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तीनों को कप्तान गंज सीएचसी पहुंचाए जहा डॉक्टरों ने एक मेडिकल कालेज तथा दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।गंभीर रूप से घायल ऑटो ड्राइवर का मेडिकल कॉलेज लेजाते समय रस्ते में मृत्यु हो गई।

जानकारी के अनुसार रविवार को रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम बरठा बेलवानिया निवासी ऑटो ड्राइवर संतोष मिश्रा उर्फ राजू उम्र 40 वर्ष अपने आटो पर दो युवक उमराव पुत्र दिलशाद 35 वर्ष डीसीएफ चौक कप्तान गंज व ,कैफ पुत्र नौसाद 20 वर्ष डीसीएफ कप्तान गंज निवासी  कप्तान गंज को बैठा कर रामकोला जा रहे थे,

साहब गंज ईट भट्ठे के निकट विपरीत दिशा से आरही पिकअप से आमने सामने टक्कर हो गई।

जिससे आटो मे सवार ड्राइवर सहित तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनों घायलों को कप्तान गंज सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया।ड्राइवर संतोष को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई जबकि दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

रामकोला पुलिस ने ऑटो ड्राइवर संतोष मिश्रा उर्फ राजू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया ।

 

 

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर