Saturday, April 19, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeUttarakhandकैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने दिया I

कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने दिया I

कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंसआज मेरे प्रदेश ने मेरे प्रति वातावरण बनाया गया उससे मुझे कष्ट है। आंदोलनकारी रहते हुए मैने बहुत संघर्ष किया प्रेम चंद मुजफ्फरनगर कांड के समय मै अकेले ट्रक में बैठ कर गया  प्रेम चंद जिसने इस उत्तराखंड की बनाने में लाठिया खाई और अहम भूमिका निभाई आज उसको टारगेट बनाया जा रहा मेरी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया।

प्रेम चन्द मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है । प्रेम चन्द अग्रवाल प्रदेश में कैबिनेट फेरबदल की सम्भावनाएँ हुई तेज। उपरोक्त्त सभी बातें मंत्री अग्रवाल ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंपते हुए कहा लेकिन हकीकत तो यह है विधान भवन मैं  बजट चर्चा के दौरान मंत्री अग्रवाल द्वारा पहाड़ियों के लिए अशब्द कहे गए थे।

पहाड़ के लोगों ने पहाड़ विरोधी शब्द को लेकर जगह जगह धरना,प्रदर्शन एवं मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के पुतले जलाए घोर विरोध किया इतिहास गवा है लोकतंत्र राजतंत्र से बड़ा जनतंत्र है राज्य के क्षेत्रीय दल यूकेडी जिसने राज्य आंदोलन के दौरान शीर्ष पर रहकर नेत्तृत्व किया  कई शहादत देकर राज्य की प्राप्ति की थी। आखिरकार गालीबाज मंत्री अग्रवाल को पद से मुक्ति दिलाने मैं बड़ी भूमिका निभाई स्थानीय जनता का कहना हैं कि  हमने राज्य प्राप्ति के लिए आंदोलन गाली सुनने के नहीं किया।  अब यदि इस प्रकार पुनरावृत्ति किसी भी नेता मंत्री द्वारा होगी तो उसका स्थानीय जनता घोर विरोध करेगी।

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर