Sunday, April 20, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedबढ़ती ठंड को देखते हुए ग्राम प्रधान ने गांव में जलवाया अलाव,...

बढ़ती ठंड को देखते हुए ग्राम प्रधान ने गांव में जलवाया अलाव, लोगों द्वारा मिल रही सराहना

विकास खण्ड घुघली क्षेत्र के मटकोपा में ग्राम प्रधान राजाराम गुप्ता ने दिन प्रतिदिन बढ़ रही ठंड को देखते हुए गांव में जगह जगह अलाव जलाकर आम लोगों को ठंड से राहत दिलाने का कार्य कर रहे हैं। ग्राम प्रधान राजाराम गुप्ता के इस कदम के वजह से गांव के संभ्रांत लोगों द्वारा खूब सराहना मिल रहा है।

आपको बता दें कि नगर पंचायत, महानगरों में सरकार द्वारा अलाव का व्यवस्था किया जाता है लेकिन वहीं गांव में सरकार द्वारा अलाव का कोई व्यवस्था नहीं किया जाता है।

बढ़ती ठंड को देखते हुए ग्राम सभा का नेतृत्व कर रहे है ग्राम सभा अध्यक्ष ने गांव के मुख्य जगहों पर अलाव का व्यवस्था किए जिसके बाद गांव के तमाम लोग एकत्रित होकर अलाव के पास खड़ा होकर ठंड से निजात पाने लगे।

प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहरों में जगह जगह अलाव जलाए जाते हैं लेकिन गांव में रहने वाले लोगों के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। इस वजह से ग्राम प्रधान ने यह जिम्मा खुद उठाया और गांव में घनी आबादी वाले चौराहे पर अलाव जलवाया।

गांव के लोगों ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि गांव में किसी प्रधान द्वारा अलाव का व्यवस्था किया गया है ग्राम प्रधान द्वारा यह बेहतरीन पहल है जिससे कि गांव के तमाम लोगों को इस कड़ाके की ठंड से निजात मिल रही है।

ग्राम प्रधान राजाराम गुप्ता ने बताया कि शहर में अलाव का व्यवस्था होता है जिससे कि आम जन और  राहगीरों को ठंड से निजात मिलता है मैने भी इसी को देखते हुए अपने गांव में अलाव जलाने निर्णय लिया जिससे कि गांव के लोगों को ठंड से बचाया जा सके।

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर