महराजगंज। खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब की कहावत पुरानी हो गई। अब खिलाड़ी अपने खेल के दम पर न सिर्फ परिवार और देश का नाम रोशन कर रहे हैं, बल्कि अच्छे पदों पर नियुक्ति भी प्राप्त कर रहे हैं और यह सब प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी सोच के कारण संभव हुआ है।
उक्त बातें सांसद खेल स्पर्धा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभारी मंत्री और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र “दयालु” जी द्वारा कही गईं। उन्होंने कहा कि पूर्व में ओलंपिक जैसे खेलों में हॉकी के अलावा अन्य किसी खेल में भारत मेडल को तरसता था। लेकिन प्रधानमंत्री जी ने सांसद खेल स्पर्धा के माध्यम से दूर दराज के गांवों के युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया है। जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं और अपने परिवार एवं जनपद का नाम रोशन कर सकते हैं। यह प्रधानमंत्री के दूरगामी सोच का परिणाम है कि आज ओलंपिक हो या एशियन गेम या फिर कोई अन्य वैश्विक खेल भारत के खिलाड़ी ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा में विगत 03 वर्ष से सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। इसमें गांव से लेकर जनपदस्तर के युवा खिलाड़ी प्रतिभाग करते हैं। यह स्पर्धा मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अग्रगामी सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा था कि यदि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है, तो भारत को सभी क्षेत्रों में शीर्ष 10 देशों में शामिल करवाना होगा और खेल इसमें एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। सांसद खेल स्पर्धा एक मंच है, जिसके माध्यम से गरीब परिवार का बच्चा भी अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ सकता है और परिवार व जनपद के साथ देश का नाम भी रोशन कर सकता है।
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का कथन है कि युवा खेलों के माध्यम से अपनी मानसिक और शारीरिक शक्ति को बढ़ा सकते हैं और देश को महान बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मातृशक्ति पर पूर्ण विश्वास है और इसीलिए उन्होंने विशेष तौर पर कहा था कि सांसद खेल स्पर्धा में महिला इवेंट को भी आयोजित किया जाए। उनके सुझाव का अनुपालन करते हुए इस बार महिला इवेंट का पृथक का आयोजन किया है और आगे भी महिला इवेंट का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीमों और खिलाड़ियों को शील्ड और पदक प्रदान किया गया और सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त की गई। इस अवसर पर रोहन चौधरी द्वारा सभी व्यक्तिगत स्पर्धा के खिलाड़ियों को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक सदर जयमंगल कनौजिया, विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय पांडेय सहित अन्य गणमान्य अतिथि और खिलाड़ी व प्रशिक्षक उपस्थित रहे।