स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत विकास खंड लक्ष्मीपुर में सहयोगी संस्था जानकी प्रसाद मेमोरियल रिसर्च एंड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान जिला परियोजना समन्वयक देवव्रत मिश्र ने बताया कि विकास खण्ड के सभी ग्राम पंचायत व राजस्व ग्राम पंचायत में चार गतिविधियों के माध्यम से जन जागरूकता का कार्यक्रम कराया जाएगा जिसमें नुक्कड़ नाटक,पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक,स्वच्छता मेला,आई ई सी सामग्री वितरण का कार्यक्रम संचालित होंगे। उक्त अवसर पर सहायक विकास अधिकारी आईएसबी अनुरुद्ध, खण्ड प्रेरक रजनीश मिश्र,बाल विकास परियोजना कार्यालय से बड़े बाबू सुरेन्द्र गुप्ता एवं विकास खण्ड कार्यालय के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।