Sunday, April 20, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeUncategorizedघुघली ब्लॉक का बसंतपुर ग्राम पंचायत ने बनाया एक और कीर्तिमान, मिला...

घुघली ब्लॉक का बसंतपुर ग्राम पंचायत ने बनाया एक और कीर्तिमान, मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

महराजगंज / घुघली। जनपद महराजगंज के विकास खंड घुघली अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर पुरे जिले मे विकास के पैमाने पर आदर्श पंचायत बन कर उभरी है।

यही वजह है की आईएसओ प्रमाणपत्र पाने वाली जनपद की पहली ग्राम पंचायत बन गई हैm ग्रामीणों को बेहतर सुविधा, शिक्षा, पर्यावरण सुधारन, बेहतर साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों को सीधा लाभ मिला है।

आईएसओ प्रमाण पत्र पाने पर ग्राम प्रधान अनामिका सिंह समेत ग्रामीणों ने ख़ुशी जताते हुए शासन प्रशासन का धन्यवाद दिया।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में पंचायती राज से मिलने वाले कई बड़े सम्मान से यह ग्राम पंचायत सम्मानित हो चुकी है। बसंतपुर ग्राम पंचायत पूरे प्रदेश में तब सुर्खिया बटोरी जब यहां मनरेगा पार्क बनकर तैयार हुआ इस मनरेगा पार्क की तारीफ लखनऊ तक पहुंची।

इस गांव में आरसीसी व इंटरलॉकिंग युक्त सड़कें, चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे, बच्चों को सुंदर परिवेश देने के लिए चिल्ड्रन पार्क, कायाकल्प युक्त विद्यालय, युवाओं के लिए ओपन जिम, घरों में शुद्ध जल, चौराहों और दीवारों पर स्वच्छता से संबंधित बनाई गई पेंटिंग, गांव में वाईफाई की सुविधा के साथ-साथ गांव में ग्राम सचिवालय की स्वच्छता व सुंदरता शहर के माहौल को मात दे रही हैं।

कुछ समय पहले तक इस गांव में जर्जर सरकारी भवन व टूटी-फूटी सड़के गांव के विकास में बाधा साबित हो रही थी लेकिन केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग व ग्राम प्रधान की कोशिश से वर्तमान में पूरा गांव सुसज्जित हो गया है।

जनपद महराजगंज में एक मॉडल के तौर पर इस गांव का विकास किया गया है जेपी प्यार जिले के लिए गर्व की बात है।

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर