महराजगंज घुघली। घुघली थाना क्षेत्र के मंगलपुर पटखौली में बीती रात गन्ना से लदी ट्रैक्टर ट्राली और मारुति कार में जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए तो वहीं ट्राली सड़क पर पलट गई। कार में सवार चारो बाराती सुरक्षित बच गए जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा ट्राली में लदा गन्ना पूरे सड़क पर फैल गई।
जानकारी के अनुसार महुआडीह देवरिया से बारात निचलौल को जा रही थी गाड़ी में चालक समेत चार अन्य लोग सवार थे। बाराती लिए मारुति कार जैसे ही घुघली – सिसवा मुख्य मार्ग पर पटखौली पेट्रोल पंप के समीप पहुंची वैसे ही गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली और कर में जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि अन्य बाराती सुरक्षित बच गए। वहीं टक्कर होने से ट्राली के दोनो पहिया निकल गए जिसकी वजह से ट्राली में लदा गन्ना सड़क पर चारो तरफ फैल गया।
सड़क पर गन्ना गिरने के वजह से आवागमन पूरी तरह से रुक गई। हादसे में घायल लोगों को आस पास के लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली भेजवाया जहां पर उनका इलाज हुआ।
वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना घुघली पुलिस को दी सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जेसीबी बुलाकर गन्ने को हटवाया जिससे की आवागमन फिर से बहाल हुआ।
संपादक
मनोज कुमार द्विवेदी