महराजगंज/मिठौरा।दरहट में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में गार्ड का पद पर तैनात व्यक्ति बाइक के चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए बैंक मैनेजर ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
लालपुर दरहट भारतीय स्टेट बैंक में जनपद चंदौली निवासी गुड्डू यादव ड्यूटी कर रहे थे शाम के समय ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह बैंक से वापस निकल रहे थे तभी एक अनियंत्रित बाइक की चपेट में आ गए जिससे की बुरी तरह से घायल हो गए।
मौके पर पहुंचकर बैंक मैनेजर ने गार्ड के परिजनों को घटना की सूचना देते हुए इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।
बता दें गार्ड गुड्डू यादव महराजगंज में किराए की मकान में रहते हैं जो शाम बैंक बंद होने के उपरांत बाइक लेकर महराजगंज जाने के लिए निकले उसी दौरान झनझनपुर की तरफ से एक बाइक तेज रफ्तार में आ रही थी तभी गुड्डू यादव उसकी चपेट में आ गए।
जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए जबकि बाइक सवार तीनो व्यक्तियों को मामूली चोटे आयी। जानकारी के अनुसार बाइक पर तीन युवक दुर्गेश (20), अरविंद (25), सोनू (22) सवार थे जो नेपाल अपने मौसी के घर से कसमरिया वापस जा रहे थे।
तेज़ रफ्तार होने के कारण बाइक से टक्कर हो गई जिसमें एसबीआई गार्ड गुड्डू यादव घायल हो गए।