Friday, April 4, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeCrimeझाड़ फूंक कराने गई लड़की की संदिग्ध हालत में मिला शव

झाड़ फूंक कराने गई लड़की की संदिग्ध हालत में मिला शव

घुघली थानाक्षेत्र के बल्लो खास में एक 19 वर्षीय युवती का शव शीशम के पेड़ में फंदे से लटकते मिला है जिससे की इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतिका बल्लो के सिद्ध पीठ धाम दुर्गा मंदिर में रहती थी और अपना झाड़ फूंक करवाती थी। 

जिस युवती का शव संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकते मिला है उसका नाम अराधना बताया जा रहा है तथा वह घुघली के जोगिया की रहने वाली है मृतिका की मां ने बताया कि अराधना अपनी बड़ी बहन के साथ पिछले दो वर्षो से बल्लो मंदिर में रहती थी तथा अपना इलाज कराती थी।

कल रात ही अराधना की मां ने अपने दोनो बेटियों से मिलकर आई थी उन्होंने बताया कि मेरी बेटी आज घर आने वाली थी अपना कपड़ा भी पैक कर ली थी तभी सुबह इसके मैं की ख़बर मिली।

मृतिका के भाई ने आत्महत्या से साफ तौर पर इनकार कर दिया तथा उसने कहा कि मेरी बहन आत्महत्या नही कर सकती है उसकी हत्या की गई है।आगे उसने बताया कि मंदिर का मुख्य गेट रात्रि आठ बजे बंद हो जाती है उसके बाद कोई भी अंदर बाहर नही जा सकता है। लेकिन अराधना रात्रि 11 बजे तक मंदिर के अंदर थी तो उसकी मौत बाहर कैसे हो सकता है। परिजनों ने यह भी बताया कि मंदिर के चारो तरफ़ सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है लेकिन उसके तार कटे मिले हैं।

घटना स्थल पर नशीले पदार्थ के दर्जनों पैकेट मिले हैं जो मामले को संदिग्ध बना रहा है जिस शीशम के पेड़ में युवती का शव फंदे से लटकते मिला है उसके आस पास ही नशीले पदार्थों के दर्जनों पैकेट मिला है जिससे की लोग तमाम तरह की बातें कर रहे हैं।

युवती का शव देखने से साफ तौर पर पता चल रहा है कि उसके पैर जमीन से लगा हुआ है ऐसे में सवाल यह भी है कि जब पर जमीन पर है तो आत्महत्या हो सकता है या नही।

इस मामले में थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बल्लो में शीशम से लटकते हुए एक युवती का शव मिला है परिजनों ने तहरीर दिया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सली कारण पता चलेगा।

संपादक

मनोज कुमार द्विवेदी 

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर